Dubai: UAE में भारतीय मूल के दो लोगों को मिली मौत की सजा, हत्या के मामले में ठहराए गए दोषी

Dubai: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भारतीय मूल के दो व्यक्तियों को हत्या के मामले में मौत की सजा दी गई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इनकी पहचान केरल निवासी मुहम्मद रिनाश ए और मुरलीधर पी.वी के रूप में की है।

रिनाश पर यूएई के एक निवासी की हत्या का आरोप था, जबकि मुरलीधरन को अपने ही एक भारतीय प्रवासी की हत्या का दोषी पाया गया। यूएई में उच्चतम न्यायालय ने उनकी सजा को बरकरार रखते हुए दया याचिका को भी खारिज कर दिया, जिसके बाद उन्हें फांसी दे दी गई।

भारतीय दूतावास ने की थी बचाने की कोशिश

यूएई में भारतीय दूतावास को 28 फरवरी को इस फैसले की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने उनके परिवारों से संपर्क किया और कानूनी सहायता भी प्रदान की। भारत सरकार ने इन दोनों दोषियों की सजा को कम करवाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सभी अपील असफल रहीं।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारतीय दूतावास ने क्षमादान याचिका भी दायर की थी, लेकिन UAE सरकार ने इसे खारिज कर दिया। अब भारतीय दूतावास कोशिश कर रहा है कि मृतकों के परिवार उनके अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह पहला मामला नहीं है जब किसी भारतीय नागरिक को यूएई में मौत की सजा दी गई हो। इससे पहले, उत्तर प्रदेश की एक महिला को 15 फरवरी को अबू धाबी में भ्रूण हत्या के मामले में मौत की सजा दी गई थी।

बता दे, UAE में कानून बेहद सख्त हैं और हत्या जैसे अपराधों में दया की गुंजाइश बेहद कम होती है। ऐसे मामलों में बचाव के लिए केवल कानूनी अपील का सहारा लिया जा सकता है, लेकिन अधिकतर मामलों में न्यायालय अपना फैसला नहीं बदलता।

Also Read: ट्रंप पर टिप्पणी करना पड़ गया भारी, न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त को गंवानी पड़ी नौकरी !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.