नोएडा में नशीला पदार्थ बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, अफ्रीकी मूल के नौ नागरिक गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk : नोएडा के गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस और स्वाट (विशेष हथियार एवं रणनीति) टीम ने बुधवार को नशीला पदार्थ (एमडीएमए /नारकोटिक्स/ मेथ) बनाने वाली एक फैक्टरी का पर्दाफाश करते हुए अफ्रीकी मूल के नौ लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इनके पास से करीब 200 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ तथा 100 करोड़ रुपये मूल्य की नशीला पदार्थ बनाने की सामाग्री एवं उपकरण बरामद किए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि एक सूचना के आधार पर स्वाट टीम और बीटा-2 की पुलिस ने अफ्रीकी मूल के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि ये लोग ग्रेटर नोएडा में एक फैक्ट्री में अवैध रूप से नारकोटिक्स / एमडीएमए / मेथ तथा भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थ बनाते थे। इनके पास से करीब 200 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ तथा इसे बनाने में प्रयोग होने वाला रसायन, कच्चा माल उपकरण आदि बरामद हुआ है, जिससे करीब 100 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ बनाए जा सकता है। सिंह ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Also Read :- UP Nikay Chunav में बड़ी जीत के बाद भी हजारों बीजेपी उम्मीदवारों की…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.