सीएम योगी से मुलाकात के बाद दिल्ली दौरे पर डॉ. संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल ने भी कही ये बात
UP Politics Update: आगामी लोकसभा चुनाव (2024 Loksabha Elections) की तारीखों का एलान भले ही अभी नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज़ हो गई हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मिशन 80 के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी (Bhartiye Janta Party) अपने सहयोगियों को भी साथ लेकर चलने का दम भर रही है. उत्तर प्रदेश में एनडीए के सहयोगी दलों (Nishad Party और Apna Dal) के नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की है.
इन मुलाकातों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. इस मुलाकात को तो शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन चुनाव से पहले इसे लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं.
बता दें की सीएम योगी से मुलाकात के पहले अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने लखनऊ में पार्टी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा पूरा एनडीए परिवार एकजुट होकर आगामी चुनाव लड़ने जा रहा है और हम सबका यही लक्ष्य है कि यूपी में एनडीए को ज़्यादा से ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल हो.
अनुप्रिया पटेल के अलावा मंगलवार को निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ.संजय निषाद (Dr Sanjay Nishad) भी सीएम योगी से मिलने पहुंचे और उन्हें नए साल की बधाई दी. बता दें की डॉ संजय निषाद आज सीएम योगी से मिलने के बाद आज दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. उनके दिल्ली दौरे को लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार में माननीय कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद जी ने शिष्टाचार भेंट कर नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।@mahamana4u pic.twitter.com/m5xZBMBSuQ
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 2, 2024
फिलहाल चुनावों से पहले हो रही इन मुलाकातों से एक बात तो तय है की एनडीए के सहयोगी दाल अभी से सीट बंटवारे की जद्दोजेहद में जुटे हुए हैं. आने वाले समय में यह तस्वीर भी साफ़ हो जाएगी की कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा।