रामपुर में डबल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी, दो आरोपी गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk : रामपुर जिला मुख्यालय के सिविल लाइंस कोतवाली थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन के विवाद में दो मजदूरों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी।

पुलिस के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम मुरादाबाद-रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोसी नदी के पुल के पास कुछ मजदूरों के बीच झड़प हुई। आरोपी मजदूरों ने पीड़ितों पर धारदार हथियारों से हमला किया। जिसमें मुंडा पांडे थाना क्षेत्र के नियामतपुर निवासी मुर्तजा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सिविल लाइन क्षेत्र में मंसूरपुर निवासी कल्लू घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि कल्लू को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सद्दाम, इरफान और सतवीर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सद्दाम और सतवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि इरफान की तलाश की जा रही है। आरोपी सद्दाम, मुर्तजा के गांव नियामतपुर का ही निवासी है। जबकि इरफान और सतवीर, कल्लू के गांव मंसूरपुर के निवासी हैं।

अफरोज ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संसार सिंह ने बताया कि रविवार को अफरोज नामक युवक ने थाना सिविल लाइन में सूचना दी। शिकायत में उसके पिता कल्लू और उसके पिता के दोस्त मुर्तजा का सद्दाम, इरफान और सतवीर पर मजदूरी का पैसा उधार था। उधारी की रकम को लेने के लिए सद्दाम, इरफान और सतवीर से कोसी नदी के पुल के नीचे मिलने की बात तय हुई थी।

सिंह ने बताया कि अपना पैसा लेने के लिए अफरोज अपने पिता कल्लू और मुर्तजा अपने भाई हनीफ के साथ मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान पहले सामान्‍य ढंग से बातचीत हुई और फिर आरोपियों ने मुर्तजा और कल्लू पर धारदार हथियार से वार कर दिया और दोनों को घायल करके वहां से भाग गये।

उन्होंने बताया कि हमले में मुर्तजा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कल्‍लू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एएसपी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Also Read : Shahjhapur: मोक्षधाम में गोली मारकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या, घटना से…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.