‘मुझे गोली मत मारो’, हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचा इनामी बदमाश
Sandesh Wahak Digital Desk : गोंडा जिले में मुठभेड़ में मारे जाने की आशंका से खौफजदा 20 हजार रुपए के इनामी एक बदमाश ने गोली न मारने की अपील लिखी तख्ती गले में डालकर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकार नवीना शुक्ला ने बुधवार को बताया कि लूट के एक मामले में पिछले छह माह से फरार 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश अंकित वर्मा ने मंगलवार को गले में तख्ती लटकाकर जिले के छपिया थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
शुक्ला ने बताया कि छपिया थाना क्षेत्र के महुली खोरी गांव का निवासी अमरजीत चौहान इसी साल 20 फरवरी को मनकापुर स्थित एक कॉलेज में परीक्षा देने गया था। वहां से लौटते वक्त रास्ते में पिपरही पुल के पास मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों ने चौहान को रोका और तमंचे से आतंकित कर उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और बटुआ लूट कर भाग गए।
अंकित वर्मा पर था 20 हजार का ईनाम
उन्होंने बताया कि चौहान की तहरीर पर स्थानीय थाने में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान अंकित वर्मा तथा एक अन्य बदमाश का नाम सामने आया। दोनों की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को अंकित वर्मा गले में तख्ती डालकर छपिया थाने पहुंचा और जोर से आवाज देकर कहा, “मैं आत्मसमर्पण करने आया हूं, मुझे गोली मत मारो।” तख्ती पर भी उसने यही बात लिखी थी।
प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा ने अंकित वर्मा को गिरफ्तार कर अदालत रवाना किया। गौरतलब है कि पिछले साल भी एक बदमाश जिले में इसी तरीके से आत्मसमर्पण कर चुका है।
Also Read : प्रयागराज से हुई सपा नेता गुलशन यादव की गिरफ्तारी, इन मामलों में गैर…