‘मां-बेटे के रिश्ते को ऐसे मत देखिए’… वायरल वीडियो पर निशा रावल की कड़ी प्रतिक्रिया, ट्रोलर्स को सुनाई खरी-खोटी

Sandesh Wahak Digital Desk: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस निशा रावल एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वे अपने बेटे कविश के साथ नजर आईं। इस वीडियो में कविश, निशा की छाती पर किस करते दिखाई दिए। वीडियो पर ट्रोलर्स ने बेहूदे कमेंट्स किए और मां-बेटे के पवित्र रिश्ते पर सवाल उठाए। अब इस पूरे विवाद पर निशा रावल ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और ट्रोल करने वालों को जमकर फटकार लगाई है।
वीडियो हो रहा वायरल
निशा रावल हाल ही में मुंबई में एक फैशन शो इवेंट में शामिल हुई थीं, जहां उनसे वायरल वीडियो पर सवाल पूछा गया। इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में निशा ने गुस्से में कहा, “शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो एक मां-बेटे के रिश्ते को उस नजरिए से देखते हैं। उनकी सोच ही गलत है। मुझे इस पर कोई सफाई नहीं देनी, क्योंकि यह साफ है कि समस्या मेरी नहीं, उनकी सोच में है।” वहीं, निशा के इस जवाब की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। लोग उन्हें एक सिंगल मदर के तौर पर मजबूती से खड़े रहने के लिए सपोर्ट कर रहे हैं।
इस साल में हुई थी निशा रावल और करण मेहरा की शादी
बता दें कि निशा रावल और करण मेहरा की शादी 2012 में हुई थी और 2017 में उनके बेटे कविश का जन्म हुआ। लेकिन 2021 में निशा ने करण पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दे दी थी। उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें क्लिनिकल एंग्जायटी और बाइपोलर डिसऑर्डर है।
निशा का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो निशा को आखिरी बार 2022 में कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में देखा गया था। इन दिनों वे अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही हैं और फिलहाल इंडस्ट्री से थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं।
बता दे, निशा रावल ने जिस तरह ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, वह उन लोगों के लिए एक कड़ा संदेश है जो सोशल मीडिया पर बिना सोचे-समझे कमेंट करते हैं।
Also Read: सलमान खान को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, वर्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला