‘गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, भारी पड़ेगा…’, रामजी लाल सुमन ने क्यों दी ये चेतावनी?

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन एक बार फिर अपने तीखे और विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में संसद में दिए गए बयान को लेकर जहां भारी विरोध और प्रदर्शन हुए, वहीं अब उन्होंने अपने बयान को और भी सख्त अंदाज़ में दोहराते हुए सत्ताधारी दल और हिंदू संगठनों पर सीधा हमला बोला है।

सुमन ने कहा,”गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, भारी पड़ेगा। अगर तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है, तो फिर हमें भी कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है। बाबा साहब को मानने वाले लोग मोहल्लों में जाकर ये बात प्रचारित करें, क्योंकि ये बड़ा खतरनाक मामला है।”

उन्होंने दो दिन पहले हुई एक बैठक का ज़िक्र करते हुए कहा कि उसमें हथियार, तलवारें और भरतपुर के राजा सूरजमल की विरासत पर चर्चा हुई। “सूरजमल की तलवार ने अंग्रेजों के सिर काटे, लेकिन कभी किसी गरीब पर नहीं चली। क्षत्रिय धर्म तो यही है – कमजोर की रक्षा और गरीब की मदद करना,” उन्होंने कहा। सुमन ने देश में तथाकथित ‘चौथी सेना’ की आलोचना करते हुए तंज कसा, “हमने तो तीन सेनाएं सुनी हैं – थल सेना, वायु सेना और जल सेना। ये चौथी सेना कहां से आ गई?”

करणी सेना पर निशाना

उन्होंने करणी सेना को ललकारते हुए कहा, “हम हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। अरुणाचल प्रदेश को चीन अपना हिस्सा बताता है। करणी सेना के रणबांकुरों से कहता हूं कि सरहद पर जाओ और चीन से देश को बचाओ। वरना दुनिया में तुमसे बड़ा नकली कोई नहीं होगा।”

सपा सांसद ने इस पूरे संघर्ष को सामाजिक न्याय की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा, “ये लड़ाई उन लोगों से है जिन्होंने अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री पद से हटने पर मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाया। ये वही लोग हैं जिन्होंने राजस्थान विधानसभा में एक दलित नेता प्रतिपक्ष के मंदिर में जाने पर मंदिर को भी गंगाजल से धुलवाया।”

मुस्लिम समुदाय का समर्थन 

रामजी लाल सुमन ने मुसलमानों को लेकर दिए जा रहे बयानों पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, “कुछ लोग देश के मुसलमानों का डीएनए बाबर से जोड़ते हैं। हम कहते हैं कि हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को नहीं, मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है। देश के मुसलमानों ने यह साबित किया है कि उन्हें भी इस देश की मिट्टी से उतनी ही मोहब्बत है, जितनी एक हिंदू को।”

अपने भाषण के आखिर में रामजी लाल सुमन ने आगामी राजनीतिक रण की घोषणा करते हुए कहा 19 अप्रैल को अखिलेश यादव आ रहे हैं। मैदान तैयार होगा, दो-दो हाथ होंगे। एक तरफ 10 प्रतिशत लोग होंगे और दूसरी तरफ 90 प्रतिशत सामाजिक न्याय की ताकतें। विजय हमारी होगी।

Also Read: UP News: डीजीपी की स्वीकृति मिलते ही बदलेगा पुलिस कमिश्नरेट का नक्शा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.