UP News: इस्कॉन मंदिर में करोड़ों का दान घोटाला, वृंदावन कोतवाली में FIR दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के वृंदावन में स्थित इस्कॉन मंदिर में दान घोटाला सामने आया है। यहां मंदिर से करोड़ों रुपये लेकर एक कर्मचारी फरार हो गया है। मंदिर प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपी कर्मचारी की तलाश की जा रही है।

मंदिर के मेंबरशिप डिपार्टमेंट में तैनात कर्मचारी पर आरोप है कि उसने श्रद्धालुओं द्वारा दान में दिए गए करोड़ों रुपए हड़प लिए और रसीद बुक लेकर फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर मंदिर प्रबंधन ने कर्मचारी के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में FIR दर्ज कराई है।

मंदिर प्रबंधन के तरफ से की गई शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। इसके साथ ही पुलिस मंदिर प्रबंधन के लोगों से पूछताछ कर रही है।

मामले में मंदिर के CFO विश्वनाथ दास ने वृंदावन कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाए गए हैं कि मुरलीधर दास ने दान में मिले करोड़ों रुपए और रसीद बुक को लेकर फरार हो गया है। मुरलीधर दास को इस्कॉन मंदिर में दान दाताओं को दान की रसीद देने के लिए नियुक्त किया गया था।

इस बारे में पुलिस अधीक्षक सिटी अरविंद कुमार का कहना है कि वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में सदस्यता विभाग में 32 रसीदों में हुई दान के मामले में गड़बड़ियों के मामले में जांच के उपरांत पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। इन रसीदों में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी का अंदाजा लगाया जा रहा है।

Also Read: Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सेवा में लगेंगी परिवहन निगम की 40 इलेक्ट्रिक बसें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.