डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को कड़ी चेतावनी, कहा- अगर बातचीत विफल हुई तो ‘बड़े खतरे’ में होगा तेहरान

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर पुराना विवाद एक बार फिर गर्मा गया है। इस बार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सीधे तौर पर चेतावनी दी है। ट्रंप ने साफ कहा कि अगर तेहरान के साथ होने वाली बातचीत असफल रहती है, तो ईरान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

ट्रंप ने यह बयान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका शनिवार से ईरान के साथ सीधे बातचीत शुरू करेगा, लेकिन साथ ही यह भी दोहराया कि अमेरिका किसी भी हाल में ईरान को परमाणु हथियार संपन्न देश नहीं बनने देगा।

ट्रंप ने कहा- ‘तेहरान नहीं बन सकता परमाणु शक्ति’

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हम ईरान से सीधे संवाद कर रहे हैं और उम्मीद है कि कोई समझौता हो सकता है। लेकिन अगर बातचीत सफल नहीं होती है, तो यह ईरान के लिए बहुत बुरा होगा।” ट्रंप ने दो टूक कहा कि तेहरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोका जाएगा।

सैन्य कार्रवाई के संकेत

जब ट्रंप से पूछा गया कि अगर बातचीत विफल होती है तो क्या अमेरिका सैन्य कार्रवाई करेगा, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कुछ कहने से इनकार किया, लेकिन संकेत जरूर दिए। उन्होंने कहा, “मुझे यह कहना पसंद नहीं है, लेकिन अगर वार्ता असफल होती है, तो ईरान बहुत बड़े खतरे में पड़ जाएगा।”

बता दें कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) भी कई बार चिंता जता चुकी है। अब ट्रंप के इस बयान के बाद पश्चिम एशिया में फिर से तनाव बढ़ने की आशंका है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.