Donald Trump’s Oath: विवेक रामास्वामी ने छोड़ा DOGE, ओहायो के गवर्नर चुनाव की तैयारी में जुटे!
Donald Trump’s Oath: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है और अपने वादे के अनुसार प्रशासन में बड़े बदलाव शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में उन्होंने सरकारी खर्च में कटौती और दक्षता बढ़ाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का गठन किया था। इस विभाग की जिम्मेदारी प्रसिद्ध कारोबारी एलन मस्क को सौंपी गई थी, जबकि भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी को उनका सहयोगी बनाया गया था। हालांकि, अब विवेक रामास्वामी ने DOGE से अलग होने की घोषणा कर दी है।
विवेक ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पोस्ट में विवेक रामास्वामी ने लिखा, “DOGE के निर्माण में मदद करना मेरे लिए गर्व की बात थी। मुझे विश्वास है कि एलन मस्क और उनकी टीम इस मिशन को सफल बनाएगी। मैं जल्द ही ओहायो के लिए अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा करूंगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिलकर अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
क्या थी अलगाव की वजह?
सूत्रों के मुताबिक, एलन मस्क और विवेक रामास्वामी के बीच कुछ वैचारिक मतभेद सामने आए थे, लेकिन दोनों के संबंध अब भी सौहार्दपूर्ण हैं। मस्क ने DOGE में विवेक के योगदान की सराहना की है। वहीं, ट्रंप की ट्रांजिशन टीम की प्रवक्ता एना केली ने बताया कि विवेक ने गवर्नर चुनाव की तैयारी के चलते DOGE से अलग होने का फैसला किया है।
ओहायो के गवर्नर पद की करेंगे दावेदारी
Politico की रिपोर्ट के अनुसार, विवेक रामास्वामी जल्द ही ओहायो राज्य के गवर्नर पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करेंगे। ट्रंप प्रशासन की टीम ने भी उनके इस निर्णय का स्वागत किया है और DOGE में उनकी भूमिका की सराहना की है।
Also Read: America Firing: अमेरिका में गोलीबारी की घटना, हैदराबाद के युवक रवितेज की हुई दर्दनाक मौत!