डोनाल्ड ट्रंप की तीसरे कार्यकाल की इच्छा से मचा राजनीतिक भूचाल, क्या ट्रम्प बदलेंगे अमेरिका का इतिहास?

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने हालिया बयान से देशभर में हलचल मचा दी है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की इच्छा जाहिर की है। ट्रंप ने NBC न्यूज को दिए एक टेलीफोनिक इंटरव्यू में कहा कि वह 2029 में अपना दूसरा कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी देश का नेतृत्व करना चाहते हैं। उनके इस बयान ने अमेरिकी राजनीति में नई बहस छेड़ दी है, क्योंकि अमेरिकी संविधान के तहत कोई भी व्यक्ति तीसरी बार राष्ट्रपति नहीं बन सकता।

ट्रंप बोले- ‘‘मैं मजाक नहीं कर रहा हूं’’

ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वह कोई मजाक नहीं कर रहे हैं और इस प्रतिबंध को पार करने के संभावित तरीकों पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसे कुछ तरीके हैं जिनसे यह संभव हो सकता है। हालांकि, अभी इस पर चर्चा करना जल्दबाजी होगी।’ उनके इस बयान के बाद अमेरिकी राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

संविधान क्या कहता है?

अमेरिका में कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक राष्ट्रपति नहीं बन सकता। 1951 में 22वें संशोधन के तहत यह प्रावधान जोड़ा गया था, जब राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट लगातार चार बार निर्वाचित हुए थे। इस संशोधन के तहत स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक राष्ट्रपति पद पर नहीं रह सकता।

क्या ट्रंप के लिए संभव है तीसरा कार्यकाल?

जानकारी के मुताबिक, ट्रंप के इस बयान का मकसद अपनी लोकप्रियता को भुनाना और 2024 चुनाव में बढ़त बनाना है। लेकिन संवैधानिक बाधाओं को पार करना आसान नहीं होगा। इसके लिए उन्हें या तो संविधान संशोधन करवाना होगा या फिर किसी कानूनी रास्ते की तलाश करनी होगी।

ट्रंप ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

82 साल की उम्र में भी राष्ट्रपति बनने की संभावना पर ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे काम करना पसंद है और अमेरिकी जनता भी चाहती है कि मैं नेतृत्व करूं।’’ उनके इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि वह किसी भी हाल में राजनीति से संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रंप की यह इच्छा महज एक चुनावी रणनीति है या फिर वह वास्तव में अमेरिका के इतिहास को बदलने की तैयारी कर रहे हैं।

Also Read: ट्रंप की धमकियों से भड़का ईरान, जेलेंस्की और पुतिन भी निशाने पर, तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.