डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को दो टूक चेतावनी – “परमाणु हथियारों का ख्वाब छोड़ो, वरना करेंगे सैन्य हमला”

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु मुद्दे को लेकर एक बार फिर तनाव गहराता नजर आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर ईरान ने परमाणु हथियार विकसित करने की कोशिश जारी रखी, तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा।

ट्रम्प की चेतावनी

ट्रंप ने कहा, “ईरान को परमाणु हथियार की अवधारणा से छुटकारा पाना होगा। उनके पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते। अगर उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की, तो परिणाम गंभीर होंगे।” यह बयान ओमान में अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और एक ईरानी अधिकारी के बीच हुई मुलाकात के बाद आया है।

बता दे, पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने यह भी साफ किया कि तेहरान की परमाणु सुविधाओं पर सैन्य हमला अमेरिका के विकल्पों में शामिल है। उन्होंने कहा, “हमारे पास सभी विकल्प खुले हैं। ईरान अब बहुत करीब पहुंच चुका है और उन्हें तुरंत कदम उठाने होंगे।”

ईरान ने किया आरोपों का खंडन

ईरान की ओर से इन आरोपों का खंडन किया गया है। तेहरान ने बार-बार कहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है और वह किसी भी तरह का परमाणु हथियार विकसित नहीं कर रहा है। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी इस सप्ताह के अंत में ईरान की यात्रा पर जा रहे हैं। उनकी यह यात्रा तेहरान के साथ निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से हो रही है।

बराक ओबामा के कार्यकाल में हुई थी आखिरी प्रत्यक्ष वार्ता

गौरतलब है कि अमेरिका और ईरान के बीच आखिरी प्रत्यक्ष वार्ता पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में हुई थी, जब 2015 में बहुपक्षीय परमाणु समझौता हुआ था। जो बाइडेन के राष्ट्रपति रहते हुए भी अप्रत्यक्ष बातचीत की कोशिशें हुईं, लेकिन वे नाकाम रहीं।

बता दे, अब ट्रंप के इस बयान के बाद यह साफ है कि अमेरिका फिर से ईरान के प्रति आक्रामक नीति अपनाने की ओर बढ़ रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.