डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर साधा निशाना, बोले ‘बेहद नाराज हूं, व्यक्तिगत हमले कर सकता हूं’

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का माहौल गर्म है और नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह उनसे “बेहद नाराज” हैं और जरूरत पड़ी तो वह चुनाव में व्यक्तिगत हमले भी कर सकते हैं। न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर स्थित अपने गोल्फ क्लब में संवाददाताओं से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “मेरे मन में उनके लिए कोई खास सम्मान नहीं है। उनकी बुद्धिमत्ता के लिए भी मेरे मन में कोई खास सम्मान नहीं है। मुझे लगता है कि वह एक बेहद खराब राष्ट्रपति साबित होंगी।”

ट्रंप ने यह भी कहा कि हैरिस ने उनके और अन्य के खिलाफ न्याय प्रणाली का गलत इस्तेमाल किया है, जो उन्हें बेहद नागवार गुजरा है। उन्होंने कहा, “जहां तक व्यक्तिगत हमलों का सवाल है, मैं उनसे इस बात पर नाराज हूं कि उन्होंने मेरे खिलाफ न्याय प्रणाली को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया। मैं बेहद नाराज हूं और मुझे लगता है कि मैं व्यक्तिगत हमले कर सकता हूं।”

ट्रंप के इस बयान के पीछे उनकी पार्टी के सदस्यों का अनुरोध था, जिन्होंने उनसे हैरिस पर व्यक्तिगत हमले न करने की अपील की थी। इसके बावजूद, ट्रंप ने हैरिस को एक असफल उम्मीदवार बताते हुए कहा, “उन्होंने मुझे और जेडी वैंस को अजीब कहा। लेकिन जेडी वैंस अजीब नहीं हैं, वह येल के बेहतरीन छात्र थे और उन्होंने ओहायो स्टेट से सर्वोच्च अंकों के साथ स्नातक किया। जबकि दूसरी ओर हैरिस का करियर बेहद खराब रहा है और वह एक असफल उम्मीदवार हैं।”

इस बयान से साफ है कि अमेरिकी चुनावी राजनीति में नेताओं के बीच जुबानी जंग और तेज होती जा रही है, और ट्रंप अपने विरोधियों पर तीखे हमले करने से नहीं चूक रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.