डोनाल्ड ट्रंप 24 अगस्त को कर सकते हैं सरेंडर, मच सकता है बवाल
Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर अमेरिका से है, जहाँ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 अगस्त को जॉर्जिया में आत्मसमर्पण कर सकते हैं। वहीं उनके सरेंडर को लेकर कहा जा रहा है कि राइस स्ट्रीट जेल के पास हार्ड लॉकडाउन लगाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 24 अगस्त को जॉर्जिया में सरेंडर करने वाले हैं और वह जॉर्जिया के फुल्टन काउंटी जेल में सजा काटने को तैयार हैं।
वहीं ट्रंप की तरफ से उनके सरेंडर की तारीख 21 अगस्त को फुल्टन काउंटी जिला अटॉर्नी के कार्यालय के साथ उनकी सहमति बांड और रिहाई की शर्तों पर बातचीत के दौरान निर्धारित की गई थी। वहीं पिछले हफ्ते सामने आए जॉर्जिया के 98 पन्नों के अभियोग में, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और 18 अन्य प्रतिवादियों पर राज्य में 2020 के चुनावों के परिणामों को पलटने के प्रयासों के संबंध में कुल 41 आपराधिक मामलों में आरोप लगाए गए थे।
अब इस मामले में अब डोनाल्ड ट्रंप सरेंडर करने के लिए तैयार हो गए हैं। वहीं ट्रम्प आत्मसमर्पण करेंगे, तो राइस स्ट्रीट जेल के आसपास के क्षेत्र में हार्ड लॉकडाउ होगा। इसके साथ ही आत्मसमर्पण के समय का उल्लेख नहीं किया गया था, वहीं ट्रम्प के प्रवक्ता ने भी इस टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।
Also Read: कैलिफोर्निया में चक्रवाती तूफान से आई बाढ़, दहशत में आये लोग