Donald Trump Invited India: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दिया शपथग्रहण समारोह का न्योता, विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे प्रतिनिधित्व
Donald Trump Invited India: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण समारोह में भारत को आमंत्रित किया है। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर 20 जनवरी को वाशिंगटन में आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस निमंत्रण की पुष्टि करते हुए रविवार को जानकारी दी कि जयशंकर इस दौरे के दौरान अमेरिका के भावी प्रशासन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर को आमंत्रित किया गया है। यह निमंत्रण ट्रंप-वेंस शपथग्रहण समिति की ओर से भेजा गया है।” यह समारोह अमेरिका के लोकतांत्रिक परंपराओं का हिस्सा है, और इसमें वैश्विक नेताओं की भागीदारी का विशेष महत्व होता है।
जयशंकर करेंगे कई द्विपक्षीय बैठकें
मंत्रालय के अनुसार, वाशिंगटन में आयोजित होने वाले इस दौरे के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर न केवल ट्रंप प्रशासन के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे, बल्कि अन्य गणमान्य अतिथियों से भी मुलाकात करेंगे। उम्मीद है कि इस यात्रा के दौरान भारत-अमेरिका के संबंधों को और मजबूती मिलेगी। जयशंकर इस दौरे के जरिए दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।
मोदी-ट्रंप की दोस्ती बनी चर्चा का विषय
डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती लंबे समय से चर्चा का विषय रही है। अपने पिछले कार्यकाल के दौरान, ट्रंप ने भारत का दौरा किया था, जिसे भारत में ऐतिहासिक रूप से याद किया जाता है। मोदी और ट्रंप ने विभिन्न वैश्विक मंचों पर एक-दूसरे का समर्थन किया है। ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति चुने जाने के बाद, दोनों देशों के बीच रिश्तों के और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।