Donald Trump: अप्रैल फूल डे के कारण डोनाल्ड ट्रंप ने टाला बड़ा फैसला, अब इस दिन से लागू होगा नया टैरिफ नियम

Donald Trump Postponed Decision: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और 2024 के चुनावी दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप ने एक अहम आर्थिक निर्णय को अप्रैल फूल डे के कारण 1 अप्रैल की जगह 2 अप्रैल से लागू करने का फैसला किया है। उन्होंने मंगलवार (अमेरिकी समयानुसार) को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए “रेसिप्रोकल टैरिफ” (जवाबी शुल्क) लागू करने की बात कही।

ट्रंप ने क्यों टाला 1 अप्रैल का फैसला?

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में बताया कि वे इस निर्णय को 1 अप्रैल से लागू करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने तारीख को आगे बढ़ाकर 2 अप्रैल कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं 1 अप्रैल को इसे लागू करना चाहता था, लेकिन मैं नहीं चाहता था कि कोई इसे अप्रैल फूल मजाक समझे। यह बहुत गंभीर मुद्दा है और इसमें बहुत बड़ी रकम दांव पर लगी है। इसलिए 2 अप्रैल से अमेरिका जवाबी टैरिफ लगाएगा।”

किन देशों पर पड़ेगा असर?

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूरोपीय संघ (EU), चीन, भारत, ब्राजील, मैक्सिको और कनाडा जैसे देश अमेरिका पर भारी टैरिफ लगाते हैं। भारत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि “भारत ऑटोमोबाइल पर हमसे 100% टैरिफ वसूलता है, जबकि चीन का औसत टैरिफ अमेरिका से दोगुना है। साउथ कोरिया हमसे चार गुना ज्यादा टैरिफ लगाता है, जबकि हम उसे सैन्य सहायता देते हैं। यह अनुचित व्यवस्था है, जिसे अब बदला जाएगा।”

कैसे लागू होगा रेसिप्रोकल टैरिफ?

ट्रंप ने स्पष्ट किया कि 2 अप्रैल से अमेरिका उन्हीं देशों पर उतना ही टैरिफ लगाएगा, जितना वे अमेरिका पर लगाते हैं। उन्होंने कहा, “अगर कोई देश हमारे प्रोडक्ट्स पर अधिक कर वसूलता है, तो हम भी उनके उत्पादों पर वैसा ही करेंगे। अगर वे गैर-आर्थिक अवरोध लगाते हैं, तो हम भी उन्हें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए वैसा ही कदम उठाएंगे।”

बता दे, इस फैसले से भारत समेत कई देशों के निर्यातकों को चुनौती मिल सकती है, वहीं अमेरिकी उद्योगों को इससे लाभ होने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.