डोनाल्ड ट्रंप ने चुना नासा का नया प्रमुख, कौन हैं जेरेड इसाकमैन जिनको किया नामित !

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और हाल ही में हुए चुनावों में फिर से निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप ने नासा के लिए नए प्रमुख की घोषणा कर दी है। उन्होंने प्रसिद्ध अरबपति और स्पेसएक्स के सहयोग से अंतरिक्ष यात्रा कर चुके जेरेड इसाकमैन को इस महत्वपूर्ण पद के लिए नामित किया है। 41 वर्षीय इसाकमैन एक सफल उद्यमी हैं और पेमेंट प्रोसेसिंग कंपनी *शिफ्ट4 पेमेंट्स* के सीईओ और संस्थापक हैं।

इसाकमैन को 2021 में अंतरिक्ष में निजी यात्रा करने का गौरव प्राप्त हुआ था। इस यात्रा में उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ अंतरिक्ष की यात्रा की थी। इसके बाद, वह सितंबर 2023 में भी एक महत्वपूर्ण मिशन का हिस्सा बने, जिसमें उन्होंने स्पेसएक्स के नवीनतम स्पेसवॉकिंग सूट का परीक्षण किया। अगर सीनेट इस नामांकन को मंजूरी देती है, तो वह मौजूदा नासा प्रमुख बिल नेल्सन की जगह लेंगे। बिल नेल्सन 82 वर्ष के पूर्व डेमोक्रेटिक सीनेटर हैं, जिन्हें वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नामित किया था।

अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां भी कीं

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सेना मामलों के मंत्री पद के लिए इराक युद्ध के अनुभवी और पूर्व सैनिक डेनियल पी. ड्रिस्कॉल को नामित किया है। इसके अलावा, उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी के समर्थक पॉल एटकिन्स को प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) के अध्यक्ष पद के लिए चुना है।

ट्रंप के ये नामांकन उनकी नीति और दिशा को दर्शाते हैं, जिसमें वे अनुभवी पेशेवरों और नए विचारों को प्रमुखता दे रहे हैं। नासा प्रमुख के तौर पर इसाकमैन की नियुक्ति के जरिए ट्रंप यह संकेत दे रहे हैं कि उनका प्रशासन अंतरिक्ष अन्वेषण में निजी कंपनियों के साथ साझेदारी को और अधिक बढ़ावा देगा।

Also Read: Iran’s Fighter Plane Crashes: ईरान का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलटों की हुई मौत, साजिश की आशंका पर उठे सवाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.