डोनाल्ड ट्रंप दोषी होने के बाद भी लड़ सकते हैं राष्ट्रपति का चुनाव, सीक्रेट डॉक्युमेंट्स केस में हुई सुनवाई
Sandesh Wahak Digital Desk : राष्ट्रपति पद से 2021 में हटने के बाद गोपनीय सरकारी दस्तावेज अवैध रूप से अपने पास रखने को लेकर अभ्यारोपित किये जाने के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में एक और कार्यकाल के लिए प्रचार अभियान जारी रख सकते हैं। वहीं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने फ्लोरिडा के मियामी स्थित संघीय भवन में गोपनीय दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने से जुड़े आरोपों में खुद को निर्दोष बताया।
अमेरिका में पहली बार एक पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ संघीय आरोप लगाये गये हैं, यह अभ्यारोपण ट्रंप के खिलाफ दायर दूसरा आपराधिक मामला है। वहीं ट्रंप 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे हैं।
दूसरी ओर ट्रंप ने न्यूयार्क में अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया और रिकार्ड में हेरफेर करने के 34 आरोपों का सामना करने के लिए अदालत में पेश हुए। उन्होंने इन आरोपों में भी खुद के दोषी नहीं होने की बात कही है।
Also Read: रूस के मिसाइल हमले में 3 लोगों की हुई मौत, 13 लोग हुए घायल