डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो को बताया ‘कनाडा का गवर्नर’, कनाडा को 51वां राज्य बनाने का दिया सुझाव !

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने विवादित और बेबाक बयानों के लिए चर्चित हैं। हाल ही में ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। ट्रंप ने ट्रूडो को ‘कनाडा का गवर्नर’ बताते हुए कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का सुझाव दिया है।

ट्रंप ने यह टिप्पणी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट के माध्यम से की। उन्होंने लिखा, “महान राज्य कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ रात्रिभोज करना खुशी की बात थी।” ट्रूडो और ट्रंप के बीच यह मुलाकात फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के निजी क्लब ‘मार-ए-लागो’ में हुई थी।

कनाडा पर शुल्क लगाने की चेतावनी

रात्रिभोज के दौरान ट्रंप ने ट्रूडो को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कनाडा अवैध प्रवासियों और मादक पदार्थों के प्रवाह को रोकने में विफल रहता है, तो अमेरिका कनाडा पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाएगा। इस पर ट्रूडो ने चिंता जताई कि इस तरह के कदम से कनाडा की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो सकती है।

कनाडा को 51वां राज्य बनाने की पेशकश

रात्रिभोज के दौरान ट्रंप ने कहा, “अगर कनाडा हमारी सब्सिडी पर निर्भर है, तो उसे अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए।” उन्होंने एनबीसी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में भी यह बात दोहराई कि अमेरिका हर साल कनाडा को 100 अरब अमेरिकी डॉलर और मैक्सिको को 300 अरब अमेरिकी डॉलर की सब्सिडी देता है। ट्रंप ने कहा, “हम इन देशों को सब्सिडी क्यों दें? अगर हम उन्हें आर्थिक सहायता दे रहे हैं, तो उन्हें हमारा हिस्सा बन जाना चाहिए।”

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान पर सोशल मीडिया में जोरदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जहां कुछ लोग इसे ट्रंप का मजाकिया अंदाज मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे कनाडा-अमेरिका संबंधों में तनाव का संकेत बता रहे हैं।

ट्रूडो की चुप्पी

वहीं, जस्टिन ट्रूडो ने इस पूरे मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, कूटनीतिक विशेषज्ञ इसे ट्रंप की रणनीतिक बयानबाजी मानते हैं, जिसका उद्देश्य व्यापारिक लाभ और राजनीतिक दबाव बनाना है।

Also Read: Israeli Attack On Syria: इजरायल के हमलों से सीरिया में मची हलचल, नौसेना ध्वस्त और बफर जोन में घुसे सैनिक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.