Don-3: फिल्म ‘डॉन-3’ में रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी ये हीरोइन, फरहान अख्तर ने किया बड़ा खुलासा !

Don-3: बॉलीवुड में लंबे समय से चर्चा में बनी हुई फरहान अख्तर की आगामी फिल्म ‘डॉन-3’ को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि ‘डॉन-3’ का प्री-प्रोडक्शन जल्द शुरू होगा। इतना ही नहीं, इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हीरोइन का भी खुलासा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में कियारा आडवाणी को मुख्य अभिनेत्री के रूप में कास्ट किया गया है।

डॉन-3 पर जल्द शुरू होगा काम

फरहान अख्तर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मैं किसी भी सवाल से बच नहीं रहा हूं। ‘डॉन-3’ की तैयारी जोरों पर है और इस साल फिल्म का काम शुरू हो जाएगा।” इससे पहले अफवाहें थीं कि यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है, लेकिन अब फरहान अख्तर ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।

फिल्म से जुड़े कुछ सूत्रों के मुताबिक, ‘डॉन-3’ की कहानी एक्शन और थ्रिल से भरपूर होगी। साथ ही, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विक्रांत मैसी को भी इस फिल्म में अहम भूमिका में कास्ट किया गया है, हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

शाहरुख खान के बाद रणवीर सिंह निभाएंगे डॉन का किरदार

गौरतलब है कि फरहान अख्तर की ‘डॉन’ फ्रेंचाइज़ी के पहले दो पार्ट्स में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं। अब ‘डॉन-3’ में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह लेंगे। फरहान अख्तर ने जब इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी, तब भी यह खबर सुर्खियों में रही थी।

फरहान अख्तर के अन्य प्रोजेक्ट्स भी तैयार

फरहान अख्तर इस समय अपने कई अन्य प्रोजेक्ट्स में भी व्यस्त हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘120 बहादुर’ इस साल के अंत में रिलीज होगी। इसके अलावा, वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ और फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ 28 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली हैं। जहां ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी, वहीं ‘डब्बा कार्टेल’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

अब देखने वाली बात होगी कि रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी की जोड़ी ‘डॉन-3’ में दर्शकों को कितना पसंद आती है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।

Also Read: Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा की पहली वेब सीरीज का ऐलान, नेटफ्लिक्स पर जल्द होगी रिलीज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.