Dominica Highest National Honour to PM Narendra Modi: डोमिनिका प्रधानमंत्री मोदी को करेगा सर्वोच्च राष्ट्रीय ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित, जानें क्यों
Dominica Highest National Honour to PM Narendra Modi: कैरेबियाई देश डोमिनिका ने घोषणा की है कि वह इस महीने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगा। यह सम्मान उन्हें कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका के लिए दी गई मदद और भारत-डोमिनिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ बनाने में उनके समर्पण के लिए दिया जा रहा है। डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि यह पुरस्कार 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान प्रदान किया जाएगा।
पीएम को को इस कारण किया जायेगा सम्मानित
बयान में बताया गया कि फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोमिनिका को कोविड-19 टीके एस्ट्राजेनेका की 70,000 खुराकें उपहार स्वरूप भेजी थीं। यह उपहार डोमिनिका के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित हुआ और इसने उसे अपने कैरेबियाई पड़ोसियों की भी मदद करने में सक्षम बनाया। प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान के माध्यम से डोमिनिका स्वास्थ्य, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत के समर्थन तथा वैश्विक स्तर पर जलवायु अनुकूल निर्माण और सतत विकास को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका की भी सराहना कर रहा है।
डोमिनिका के पीएम ने क्या कहा ?
डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने इसे भारत-डोमिनिका साझेदारी के प्रतीक के रूप में देखते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी डोमिनिका के सच्चे मित्र रहे हैं, विशेषकर वैश्विक स्वास्थ्य संकट के दौरान हमारी मदद करने में। उनके योगदान के लिए डोमिनिका आभार प्रकट करता है और उनके प्रति सम्मान के रूप में यह पुरस्कार प्रदान करना गर्व की बात है।”
पीएम मोदी हो चुके हैं ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से भी सम्मानित
यह उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है। जुलाई 2024 में रूस ने उन्हें ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से सम्मानित किया था, जबकि पहले उन्हें भूटान, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब और अन्य देशों से भी सम्मान प्राप्त हो चुका है। बता दे, प्रधानमंत्री मोदी का यह सम्मान डोमिनिका के साथ भारत की दोस्ती और सहयोग की मिसाल के रूप में उभरेगा और दोनों देशों के मजबूत संबंधों की पुष्टि करेगा।