KGMU में डॉक्टरों ने निकाला मार्च, हड़ताल की चेतावनी, कहा-लागू हो Central Protection Act
Sandesh Wahak Digital Desk : कोलकता में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या को लेकर पूरे देश में चिकित्सकों में भारी रोष है। देश भर में डॉक्टर हत्या का विरोध कर प्रदर्शन कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सुबह से हो रेजिडेंट डॉक्टर और इंटर्न्स परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि है कि लोगों की जान बचने वाले चिकित्सकों को भी सुरक्षा की गारंटी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा से सम्बंधित कड़े कदम सरकार की तरफ से उठाये जाएं, डॉक्टरों ने कहा कि आज हम केवल विरोध स्वरुप मार्च निकाल रहे हैं, अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम स्ट्राइक करेंगे। बता दें कि केजीएमयू में डॉक्टरों के प्रदर्शन के चलते मरीजों को थोड़ी असुविधा हुई है लेकिन इमरजेंसी और ओपीडी चालू हैं।
सोमवार को केजीएमयू चिकित्सकों ने परिसर में मार्च निकालकर सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग की। चिकित्सकों का कहना है कि कानून बनने से उनकी सुरक्षा को लेकर बड़ी हद तक न्याय व्यवस्था की उम्मीद की जा सकती है। कोलकता में महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर चिकित्सकों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की। डॉक्टरों ने कहा कि इस रेप और हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाई जाए। साथ हे डॉक्टरों को लेकर तत्काल प्रभाव से सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाये।
कल से होगी देशव्यापी हड़ताल
कोलकाता में ट्रेनी महिला डाक्टर की हत्या के खिलाफ देशभर के डॉक्टर्स ने हड़ताल करने का फैसला किया है। 13 अगस्त से डॉक्टर्स अपनी सेवाएं स्थगित रखेंगे। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सर्विस को बहाल रखा जाएगा। देश की राजधानी दिल्ली में सफदरजंग, डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (इबहास), मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज व संबंधित अस्पताल (लोकनायक व अन्य) सहित अन्य अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर सेवाएं नहीं देंगे।
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का कहना है कि सिर्फ आपातकालीन सेवाएं मिलेंगी। ओपीडी, इलेक्टिव सर्जरी, वार्ड में सेवाएं, लैब में जांच सहित अन्य कार्यों में डॉक्टर मदद नहीं करेंगे। कोलकाता में जान गंवाने वाली डॉक्टर को न्याय दिलाने तक देशभर में सेवाएं प्रभावित रहेंगी। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टरों को सुरक्षित माहौल देने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ें – कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में देशभर के डॉक्टर करेंगे हड़ताल