लखनऊ में डॉक्टर के अपहरण का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित 4 गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ में 8 दिसंबर को हुए होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह के अपहरण के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 13 दिसंबर को इस सनसनीखेज घटना का मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  • रामबाबू वर्मा (मास्टरमाइंड), निवासी नेवादा सुकुवारपुर, गोण्डा।
  • राजन कुमार, निवासी मुकुंदपुर, बस्ती।
  • अमित कुमार, निवासी मझउवा, गोण्डा।
  • राजकुमार यादव, निवासी लोहरौली, बस्ती।

बरामदगी:

  • ₹1,13,000 नगद
  • एक इर्टिगा कार (यूपी 32 ईबी 9163)
  • 4 मोबाइल फोन
  • 1 आधार कार्ड

पुलिस ने ये गिरफ्तारी 13 दिसंबर 2024 को रात 11:30 बजे किसान पथ, बीबीडी थाना क्षेत्र, लखनऊ में गोयल हाइट्स के पास से की। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह के पर्यवेक्षण में टीम ने अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए अभिसूचना एकत्रित की। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी किसान पथ पर आने वाले हैं। इंस्पेक्टर शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में खुलासा:

मास्टरमाइंड रामबाबू वर्मा ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उसने यह साजिश रची। उसने राजन कुमार, अमित कुमार और राजकुमार यादव के साथ मिलकर डॉ. सुरेंद्र का अपहरण किया। डॉक्टर को 5 बच्चों के डी-फार्मा में एडमिशन के बहाने बुलाकर उनकी कार में बैठाया और मारपीट के बाद गाड़ी में बंधक बनाकर अपहरण कर लिया।

डॉक्टर को अयोध्या, बस्ती और गोंडा में घुमाने के दौरान उनसे 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। डॉक्टर ने 10 लाख रुपये देने की सहमति दी और अपने परिवार से 9 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए। इसके बाद 7 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए गए।

डॉक्टर को 10 दिसंबर की रात तिवारीगंज में छोड़ दिया गया। पूछताछ में पता चला कि राजकुमार यादव पर पहले से ही आधा दर्जन से अधिक गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बीबीडी थाने में मु.अ.सं. 202/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

इस ऑपरेशन में एसटीएफ टीम, जिसमें इंस्पेक्टर विनय सिंह, उपनिरीक्षक मनोज सिंह, उपनिरीक्षक रामनरेश, और सिपाही सुधीर सिंह एवं अमित कुमार शामिल थे, ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।

Also Read: UP Encounter: हाशिम बाबा गैंग का शूटर मटका एनकाउंटर में ढेर, 50 हजार का था इनामी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.