कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में देशभर के डॉक्टर करेंगे हड़ताल

Sandesh Wahak Digital Desk : कोलकाता में ट्रेनी महिला डाक्टर की हत्या के खिलाफ देशभर के डॉक्टर्स ने हड़ताल करने का फैसला किया है. 13 अगस्त से डॉक्टर्स अपनी सेवाएं स्थगित रखेंगे. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सर्विस को बहाल रखा जाएगा.

कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर देशभर के रेजिडेंट डाक्टरों में रोष है. इस मामले में इंसाफ की मांग को लेकर डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है.

रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल को देखते हुए अस्पतालों में वैकल्पिक तैयारियां शुरू हो गई है, ताकि उस दिन भी मरीजों को ज्यादा दिक्कतों का सामना ना करनाड़ा पड़े. डॉक्टरों की मांग है कि CPA यानि सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाए. इस मामले की पारदर्शी तरीके से जांच हो और केस CBI को सौंपा जाए.

इन अस्पतालों में सेवाएं प्रतिबंध

सफदरजंग, डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (इबहास), मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज व संबंधित अस्पताल (लोकनायक व अन्य) सहित अन्य अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर सेवाएं नहीं देंगे।

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का कहना है कि सिर्फ आपातकालीन सेवाएं मिलेंगी। ओपीडी, इलेक्टिव सर्जरी, वार्ड में सेवाएं, लैब में जांच सहित अन्य कार्यों में डॉक्टर मदद नहीं करेंगे। कोलकाता में जान गंवाने वाली डॉक्टर को न्याय दिलाने तक देशभर में सेवाएं प्रभावित रहेंगी। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टरों को सुरक्षित माहौल देने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है।

 

Also Read : PM मोदी ने कृषि उपज बढ़ाने के लिए जलवायु अनुकूल बीजों की 109 किस्में की जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.