Chemical Engineering से करें ये कोर्स, मिलेंगे जॉब के कई अवसर

कॅरियर के लिए केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering) को शानदार फील्ड माना जाता है। विभिन्न जगहों पर बढ़ती केमिकल पदार्थों की उपयोगिता के कारण इसमें रोजगार की संभावना तेजी से बढ़ रही है।

Sandesh Wahak Digital Desk: कॅरियर के लिए केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering) को शानदार फील्ड माना जाता है। विभिन्न जगहों पर बढ़ती केमिकल पदार्थों की उपयोगिता के कारण इसमें रोजगार की संभावना तेजी से बढ़ रही है। इस फील्ड में नए डवलपमेंट्स के कारण नैनोटेक्नोलॉजी, बायो-मॉलिक्यूलर इंजीनियरिंग, मेटीरियल प्रोसेसिंग, बायो-इंजीनियरिंग आदि फील्ड भी जुड़ गए हैं। केमिकल इंजीनियरिंग कैरियर के लिहाज से बेहतरीन क्षेत्र है। इस सेक्टर में जॉब के अवसरों की कमी नही हैं। केमिकल इंजीनियरिंग कोर्स के बाद आपको मैन्युफैक्चरिंग, केमिकल, प्रोसेसिंग, प्रिंटिंग, मिल्क व फ़ूड इंडस्ट्री, फर्टिलाइजर, पेस्टिसाइड आदि क्षेत्रों में आसानी से नियुक्ति मिल सकती है।
केमिकल इंजीनियरिंग में गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनो सेक्टर में कैरियर के ऑप्शन हैं। केमिकल इंजीनियर को प्रयोगशाला जैसे सरकारी प्रयोगशाला, उद्योग शोध संघ, निजी परामर्श केंद्र, विश्वविद्यालय शोध दल में भी तरह-तरह के कार्य एवं अनुसंधान करने पड़ते हैं। इसके अतिरिक्त वे अन्य कई मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज में विश्लेषण, निर्माण संबंधी कार्य देखते हैं। इस प्रकार केमिकल इंजीनियर में जॉब के अवसरों की कमी नही हैं।
केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री (Bachelor’s Degree in Chemical Engineering) जैसे बीटेक या डिप्लोमा कोर्स के लिए पीसीएम से 12वीं पास होना जरूरी है। हालांकि पॉलीटेक्निक के माध्यम से 10 वीं के बाद भी केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा किया जा सकता है। बीटेक कोर्स की अवधि 4 साल और डिप्लोमा की अवधि 3 साल होती है। इसमे एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मिलता है। लेकिन आजकल अनेक प्राइवेट कॉलेज हो गए हैं, जोकि डायरेक्ट ही एडमिशन दे देते हैं।

इन कोर्स की मदद से बनायें अपना करियर

  • डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
  • बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग इन केमिकल इंजीनियरिंग
  • बैचलर ऑफ साइंस इन केमिकल इंजीनियिरग
  • बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन केमिकल इंजीनियरिंग
  • मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग इन केमिकल इंजीनियरिंग
  • मास्टर ऑफ साइंस इन केमिकल इंजीनियिरग
  • मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी इन केमिकल इंजीनियरिंग
  • इंट्रिग्रेटेड एमटेक इन केमिकल इंजीनियरिंग

ये हैं जॉब ऑप्शन

  • रासायनिक संयंत्र और सिस्टम ऑपरेटर
  • एनालिटिकल केमिस्ट
  • केमिकल प्रोसेस इंजीनियर
  • फूड केमिस्ट
  • पर्यावरण इंजीनियर
  • केमिकल इंजीनियर
  • केमिकल डेवलपमेंट इंजीनियर
  • लेबोरेट्री असिस्टेंट

Also Read: डीयू में आगामी शैक्षणिक वर्ष से सीयूईटी के माध्यम से मिलेगा पीएचडी में दाखिला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.