इन कामों के लिए न लें पर्सनल लोन, मुसीबत में फंस सकते हैं आप
Sandesh Wahak Digital Desk : मुश्किल समय में जब पैसों की जरूरत होती है तो आप कई तरह के रास्तों को तलाशते हैं, ऐसे में पर्सनल लोन आपके लिए सच्चे दोस्त का रोल निभा सकता है। वहीं पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है और आसानी से मिल जाता है, मतलब सिक्योर्ड लोन की तरह इसमें तमाम फॉर्मेलिटीज को पूरा करने की जरूरत नहीं होती।
अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आपके पास रेग्युलर इनकम का इंतजाम है तो आपको आसानी से पर्सनल लोन मिल जाएगा, वहीं पर्सनल लोन लेते समय लोन के कारणों के बारे में विचार कर लेना बहुत जरूरी है वरना आपको कर्ज के जाल में फंसते देर नहीं लगेगी। वहीं पर्सनल लोन की ब्याज दरें बहुत ज्यादा होती हैं, इसलिए पर्सनल लोन तभी लेना चाहिए जब आपको जरूरत को पूरा करने वाला कोई और रास्ता न दिखे।
महंगा मोबाइल या कोई महंगी चीज को खरीदने या विदेश वगैरह में घूमने के शौक को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन नहीं लेना चाहिए। इसके साथ ही पर्सनल लोन का इस्तेमाल कभी भी शेयर खरीदने के लिए नहीं करना चाहिए, क्योंकि शेयर का मूल्य कब घट जाए।
Also Read: 2000 का नोट वापस लेने से अर्थव्यवस्था पर प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं पड़ेगा: एक्सपर्ट्स