डीएमसी ने जारी किया दिल्ली पुलिस को नोटिस, इस मामले में मांगी रिपोर्ट
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) ने कथित तौर पर सिखों की भावनाओं को आहत करने वाले ट्वीट को लेकर बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस को नोटिस जारी किया है, और रिपोर्ट मांगी है।
डीएमसी सदस्य एपीएस बिंद्रा की ओर से जारी नोटिस में दिल्ली पुलिस से 17 मई तक की रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता बग्गा ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कहने पर डीएमसी ने नोटिस जारी किया है।
आम आदमी पार्टी (आप) शासित पंजाब के मोहाली में दर्ज एक मामले में पिछले साल पंजाब पुलिस ने दिल्ली से बग्गा को हिरासत में लिया था।
डीएमसी द्वारा सोमवार को जारी नोटिस में कहा गया है कि “तजिंदर पाल सिंह बग्गा के ट्विटर पोस्ट को देखने से प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त संदेश सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से पोस्ट किया गया है।”
बग्गा ने 28 मार्च को अपने ट्वीट में ‘वाहे गुरु’ को परिभाषित किया था। बग्गा ने कहा, “मैंने वाहे गुरु को गुरु ग्रंथ साहिब के अनुसार परिभाषित किया था और इसमें किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली कोई बात नहीं थी।”
Also Read :- भारत-कनाडा के बीच व्यापक व्यापार समझौता, इन मुद्दों पर बनी सहमती