UP Board Exams 2025: जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर ने कंट्रोल रूम और परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

Sandesh Wahak Digital Desk: बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर ने राजकीय जुबली इंटर कॉलेज स्थित जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शाहमीना रोड के परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
सख्त निगरानी और पारदर्शिता के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा को पूरी सुचिता और पारदर्शिता के साथ नकल-विहीन संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीसीटीवी से हो रही मॉनिटरिंग
परीक्षा की निगरानी के लिए वॉयस रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। इससे परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को तुरंत रोका जा सकेगा।
सेक्टर मजिस्ट्रेट को भ्रमणशील रहने के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहने और परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी जाए और सभी परीक्षा केंद्रों पर अनुशासन बना रहे।
आपको बता दें कि प्रशासन द्वारा उठाए गए इन कड़े कदमों से परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहेगी और नकल मुक्त परीक्षा सुनिश्चित होगी।