दिव्या खोसला का बड़ा दावा: ‘जिगरा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फेक, करण जौहर से छिड़ी सोशल मीडिया जंग
आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर फिल्म ‘जिगरा‘ 11 अक्टूबर को रिलीज हुई, लेकिन फिल्म की सफलता को लेकर अब इंडस्ट्री में विवाद छिड़ गया है। दिव्या खोसला कुमार ने हाल ही में ‘जिगरा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सवाल उठाते हुए इसे फेक बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि सिनेमाघर खाली पड़े हैं और फिल्म की टिकटें खुद ही खरीदी जा रही हैं।
दिव्या ने खाली थिएटर की तस्वीर शेयर कर आलिया भट्ट पर निशाना साधा और लिखा, “खुद ही टिकट खरीदकर फर्जी कलेक्शन दिखाने का खेल चल रहा है।” इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई, और कई लोग दिव्या के इस आरोप को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस मामले में करण जौहर ने भी बिना नाम लिए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “मूर्खों को दिया गया सबसे अच्छा भाषण मौन है।” हालांकि, दिव्या ने करण के इस पोस्ट का जवाब भी तीखे अंदाज में देते हुए कहा, “सच हमेशा मूर्खों को अपमानित करता है।”
‘जिगरा’ के कलेक्शन को लेकर मचे इस विवाद के बीच फिल्म ने पहले दिन 4.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। लेकिन दिव्या का दावा है कि ये आंकड़े फर्जी हैं। इस विवाद के पीछे एक और वजह दिव्या की फिल्म ‘सावी’ की बॉक्स ऑफिस पर कमजोर परफॉर्मेंस भी मानी जा रही है, जो आलिया की फिल्म ‘जिगरा’ जैसी ही जेल ब्रेक कहानी पर आधारित थी।