Agra Crime: ‘मुंह खोला तो श्रद्धा की तरह 35 टुकड़े करके…’ तलाकशुदा महिला को बंधक बनाकर किया बलात्कार, दो बार कराया गर्भपात
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के आगरा से हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक शख्स ने तलाकशुदा महिला दोस्ती करके उसे बंधक बनाया और बलात्कार किया. इतना ही नहीं, गर्भवती होने पर उसका दो बार गर्भपात भी करा दिया. इसी बीच पीड़िता ने एक बेटी को भी जन्म दिया. अब आरोपी शख्स पीड़ित महिला का फोटो और वीडियो वायरल करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस मामले में पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
पूरा मामला ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र का है. यहां की निवासी महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 8 साल पहले पति से तलाक हो चुका है. इसके बाद थाना क्षेत्र के रहने वाले वीरेंद्र शर्मा पुत्र संतोष शर्मा से उसकी मुलाकात तीन साल पहले हुई थी. इसके बाद वह घर पर आने लगा. साल 2019 में एक दिन वह रात के समय घर में घुस आया. उसके ही घर में उसे बंधक बना लिया और उसके साथ जबरन बलात्कार किया. इसके बाद उसे मरा हुआ समझकर सुबह भाग गया.
होश आने पर वह संभली और थाने जाने की कोशिश की. इस पर आरोपी ने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर चुप करा दिया. इसके बाद वह लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. इससे वह गर्भवती हो गई. उसने एक पुत्री को भी जन्म दिया.
आरोपी वीरेंद्र दो बार उसका गर्भपात भी करा चुका है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी लगातार बलात्कार करता रहा. वहीं, अब आरोपी तेजाब डालने और श्रद्धा हत्याकांड की तरह 35 टुकड़े करने की धमकी दे रहा है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच कर रही है.