Lucknow News: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने किया अवध बस स्टैंड का औचक निरीक्षण

Sandesh Wahak Digital Desk: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने आज अवध बस स्टैंड (कमता चौराहा) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बस स्टैंड के पीछे रैंप का कार्य प्रारंभ न होने पर असंतोष व्यक्त किया और एलडीए के मुख्य अभियंता को सख्त निर्देश दिए कि रैंप निर्माण व गेट चौड़ीकरण का कार्य कल से अनिवार्य रूप से शुरू हो जाना चाहिए।
मंडलायुक्त ने कहा कि इस कार्य में देरी से बस स्टैंड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे यात्रियों को असुविधा होगी। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि बसों का आवागमन सुचारू और बाधारहित बना रहे।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, एलडीए और परिवहन विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read: महाकुंभ भगदड़ पर फूटा अखिलेश यादव का गुस्सा, बोले- ऐसे लोग त्याग दें अपना पद