निकाय चुनाव के लिए District Administration तैयार, अफसरों को दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का एलान होते ही प्रशासन (Administration) ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का ऐलान होते ही प्रशासन (Administration) ने भी मोर्चा संभाल लिया है। रविवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की प्रक्रिया प्रारंभ होने से आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है। इस संबंध में कड़े निर्देश दिए गए हैं कि सघन अभियान चलाते हुए प्रचार सामग्री होर्डिंग बैनर पोस्टर इत्यादि को तत्काल हटवाना सुनिश्चित कराया जाए। आदेश के क्रम में देर रात कार्रवाई भी शुरू कर दी गई। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन के सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम लखनऊ में मेयर पद और 110 वार्डो में पार्षद पद एवं 10 नगर पंचायतों में अध्यक्ष नगर पंचायत एवं सदस्य नगर पंचायत के लिए निर्वाचन होना है। अंतिम प्रकाशन के बाद जिले में कुल 31 लाख 15 हजार 895 मतदाता हैं।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को मतदान केंद्रों का निरीक्षण कराये जाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्होंने अन्य निर्वाचन सामग्री, स्टेशनरी की तैयारियों के प्रगति एवं टेंडर आदि की प्रक्रिया पूर्ण होने की जानकारी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
Administration ने कहा- बर्दाश्त नहीं की जाएगी शिथिलता
उन्होंने निर्देश दिए कि नामांकन स्थल का एक बार फिर से निरीक्षण कर लिया जाए। मौके पर कोई भी कमी मिले तो उसे तत्काल ठीक करा लिया जाए। प्रभारी अधिकारी पुलिस अधिकारी के साथ नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर लें और यह सुनिश्चित कराए कि नामांकन के दौरान 200 मीटर परिधि में बैरिकेडिंग हो जानी चाहिए। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कुल 776 मतदान केंद्रों व 2729 मतदेय स्थलों का निर्माण
ज़ला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन के लिए कुल 776 मतदान केंद्रों व 2729 मतदेय स्थलों का निर्माण कराया गया है। 776 मतदान केंद्रों में 122 केंद्रों को संवेदनशील, 126 केंद्रों को अति संवेदनशील, 41 केंद्रों को अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। जि़ला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) द्वारा बताया गया कि सेक्टर और जोन का निर्धारण किया जा चुका है।
राजधानी को 35 जोन और 130 सेक्टर में बांटा गया है। निर्वाचन के लिए रुट चार्ट भी बना लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो पर लोक प्रतिनिधित्व एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: ज्ञान कहीं से मिले उसे अपनाया जाना चाहिए: CM Yogi