प्रतीक बब्बर की शादी पर परिवार में नाराजगी, भाई आर्य बब्बर का फूटा गुस्सा और कह दी ये बड़ी बात….

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्ब इन दिनों अपनी फिल्म ‘धूम धाम’ में अपने कैमियो को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इससे ज्यादा सुर्खियों में उनकी निजी जिंदगी है। प्रतीक जल्द ही अपनी मंगेतर प्रिया बनर्जी के साथ शादी के बंध चुके हैं। हालांकि, इस शादी को लेकर उनके परिवार में नाराजगी देखने को मिल रही है, क्योंकि बब्बर परिवार का कोई भी सदस्य इस शादी में शामिल नहीं हुआ।

भाई आर्य बब्बर ने जताई नाराजगी

प्रतीक बब्बर के सौतेले भाई और अभिनेता आर्य बब्बर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें या उनके परिवार के किसी भी सदस्य को शादी का निमंत्रण नहीं मिला। आर्य ने कहा, “हमारा बब्बर परिवार इस शादी में आमंत्रित नहीं है। हम सब एक-दूसरे से काफी करीब हैं, समझ नहीं आ रहा कि ऐसा कैसे हो सकता है? मुझे लगता है कि उसे जरूर किसी ने भड़काया है, तभी उसने हमें बुलाना उचित नहीं समझा।”

“कम से कम पापा को बुला लेते” – आर्य बब्बर

आर्य ने आगे कहा कि उनके पिता राज बब्बर को भी इस शादी में आमंत्रित नहीं किया गया है। “अगर आप मेरी मां को नहीं बुलाना चाहते, तो कम से कम पापा को बुला लेते। कोई घर का ही उसे भड़का रहा है, जिससे वह परिवार से दूर हो गया है। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि यह उसका खुद का फैसला हो सकता है, क्योंकि वह हमेशा परिवार से जुड़ा रहा है।”

जूही बब्बर ने क्या कहा?

प्रतीक की सौतेली बहन और राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर ने इस पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उन्होंने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि प्रतीक हमेशा पारिवारिक समारोहों में शामिल रहते थे।

14 फरवरी को घर में हुई शादी

बता दे, प्रतीक बब्बर 14 फरवरी को अपने घर पर प्रिया बनर्जी से शादी के बंधन में बंधे। उनकी सगाई नवंबर 2023 में हुई थी। इससे पहले, प्रतीक ने 2019 में फिल्म निर्माता सान्या सागर से शादी की थी, लेकिन 2020 में दोनों अलग हो गए थे। बता दे, प्रिया बनर्जी दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं और अब वह बॉलीवुड में भी सक्रिय हो रही हैं। अब देखना होगा कि इस पारिवारिक विवाद के बावजूद प्रतीक की शादी कैसी होती है।

Also Read: ‘केसरी: चैप्टर 2’ की रिलीज डेट घोषित, जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी होगी उजागर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.