सुपरस्टार प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ पर चर्चा तेज़, यहां जानें फिल्म का रनटाइम
सुपरस्टार प्रभास की आगामी फिल्म ‘कल्कि 2898 AD‘ की रिलीज की डेट पास नज़दीक आ रही है। इस फिल्म को रिलीज होने में अब 1 महीने से भी कम वक्त बचा हुआ है। बता दे, ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ऐसे में फिल्म से जुड़े कई अपडेट सामने आ रहे है। पिछले दिनों फिल्म के एक रोल ‘बुज्जी’ को दर्शकों के सामने पेश किया गया था, जो केवल एक काल्पनिक कार थी। इससे पहले इसमें मौजूद कलाकारों के दमदार लुक को लेकर यह फिल्म सुर्खियां बटोर चुकी है।
3 घंटे की होगी ये फिल्म
जानकारी के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 AD’ के रनटाइम को लेकर कुछ न कुछ बाते सामने आ रही है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर जोरों पर चर्चा चल जारी है। ऐसा बताया जा रहा है कि ‘कल्कि 2898 AD’ करीब 3 घंटे की फिल्म होने वाली है। हालांकि, फिल्म निर्माताओं की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
फिल्म से पहले रिलीज हो सकती है एक इंटरेस्टिंग एनिमेटेड सीरीज
हाल ही में, फिल्म निर्माताओं ने एक दिलचस्प ऐलान करते हुए दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ा दिया। इस फिल्म में सुपरस्टार प्रभास के रोल का नाम भैरव है। निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज से पहले ‘बी एंड बी: बुज्जी एंड भैरव’ नाम की एक मजेदार एनिमेटेड सीरीज की घोषणा की है, जिसकी स्ट्रीमिंग 31 मई से प्राइम वीडियो पर होगी। इसके माध्यम से लोगों को बुज्जी और भैरव के रोल के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।
ये कलाकार दिखेंगे दमदार
फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ का निर्देशन नाग अश्विन द्वारा किया गया है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और कमल हासन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। आगामी दिनों में फिल्म का प्रचार प्रसार तेजी पकड़ता हुआ दिखाई देगा। इस फिल्म को वैजयंती मूवीज द्वारा बनाया गया है।