Dinesh Karthik In SA20: अफ्रीका की इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर होंगे दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik In SA20: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में खेलने जा रहे हैं. इस तरह दिनेश कार्तिक साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे. इस लीग की टीम पार्ल रॉयल्स ने दिनेश कार्तिक के साथ करार किया है.

Dinesh Karthik In SA20

आपको बता दें कि पिछले दिनों आईपीएल 2024 के बाद दिनेश कार्तिक ने प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि, अब क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वह साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में खेलते नजर आएंगे. आईपीएल में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के अलावा पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लॉयंस का हिस्सा रह चुके हैं.

दिनेश कार्तिक का क्रिकेटिंग करियर

दिनेश कार्तिक ने 26 टेस्ट मैचों के अलावा 94 वनडे और 60 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इस बल्लेबाज ने टेस्ट मैचों में 25 की एवरेज से 1025 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक के अलावा 7 अर्धशतक शामिल है.

वहीं, दिनेश कार्तिक ने वनडे फॉर्मेट में 73.24 की स्ट्राइक रेट और 30.21 की एवरेज से 1752 रन बनाए. जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 60 टी20 मैचों में 142.62 की स्ट्राइक रेट और 26.38 की एवरेज से 686 रन बनाए. इस फॉर्मेट में बेस्ट स्कोर 55 रन रहा.

Dinesh Karthik In SA20

वहीं, दिनेश कार्तिक ने आईपीएल मैचों में 135.36 की स्ट्राइक रेट और 26.32 की एवरेज से 4842 रन बनाए. दरअसल, दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर काफी कामयाब माना जाता है.

Dinesh Karthik In SA20

इस लीग में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 22 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. जबकि बेस्ट स्कोर 86 रन रहा. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2013 का टाइटल जीता था. उस जीत में दिनेश कार्तिक का अहम योगदान रहा था. हालांकि, इसके बाद दिनेश कार्तिक किसी आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं रहे. बहरहाल, अब आईपीएल को अलविदा कहने के बाद साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में नजर आएंगे.

Also Read: Paris Olympics 2024: ऐतिहासिक… स्टीपलचेज के फाइनल में कदम रखने वाले बने पहले भारतीय बने अविनाश साबले

Get real time updates directly on you device, subscribe now.