Dinesh Karthik Announces Retirement: 20 साल के लम्बे क्रिकेट करियर को कार्तिक ने कहा अलविदा, IPL में…

Dinesh Karthik Retires: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. दरअसल, पिछले दिनों दिनेश कार्तिक IPL में खेलते नजर आए थे. आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला.

Dinesh Karthik Retires

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 26 टेस्ट मैचों के अलावा 95 वनडे और 60 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. साथ ही दिनेश कार्तिक आईपीएल के 257 मैच खेले. आईपीएल में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात लॉयंस के लिए खेले.

Dinesh Karthik Retires

बताते चलें कि आज दिनेश कार्तिक अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. बहरहाल, दिनेश कार्तिक ने अपने 39वें जन्मदिन पर फैंस को चौंका दिया है. हालांकि, इस बात के कयास पहले से लग रहे थे कि दिनेश कार्तिक जल्द क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने तकरीबन 20 साल पहले 2004 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

Dinesh Karthik Retires

इस तरह दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल तकरीबन 20 सालों तक चला.

 

20 साल का लम्बा क्रिकेटिंग करियर

Dinesh Karthik Retires

दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2004 में टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद 5 सितंबर 2004 को भारत के लिए पहली बार वनडे फॉर्मेट में खेले. जबकि भारत के लिए दिनेश कार्तिक पहली बार टी20 फॉर्मेट 1 दिसंबर 2006 को खेले. इसके अलावा वह आईपीएल में लगातार अलग-अलग टीमों के लिए खेलते रहे.

Also Read: T20 World Cup 2024: हार्दिक पांड्या ने तोड़ी चुप्पी, वर्ल्ड कप से पहले बोले- ‘इससे भागूंगा नहीं…’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.