‘बिल का समर्थन करती हूं लेकिन…’ महिला आरक्षण बिल पर डिंपल यादव का बयान
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा में मंगलवार को महिला आरक्षण बिल पेश किया गया. संसद के विशेष सत्र के पहले ही दिन केंद्र सरकार में विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस बिल को पेश किया. इस पर मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि इस बिल का समर्थन करतीं हूं, लेकिन हम चाहते हैं जो आखिरी पंक्ति में खड़ी हुई महिला को भी उसका हक मिलना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं इसमें OBC महिलाओं को भी आरक्षण मिले. लेकिन, सरकार की मंशा ठीक नहीं है. क्योंकि ये बिल 2024 इलेक्शन में लागू नहीं हो पाएगा और आने वाले पांच राज्यों के इलेक्शन में भी लागू नहीं हो पाएगा.
मैं इस बिल का समर्थन करतीं हूं, आदरणीय मैनपुरी सांसद @dimpleyadav जी लेकिन सरकार की मंशा ठीक नहीं है, श्रद्धेय नेता #मुलायम_सिंह_यादव जी के सपने दलित,वंचित शोषित, पीड़ित, पिछड़े वर्ग के तहत हमारी बहन बेटियों को आरक्षण मिलना चाहिए। pic.twitter.com/1Pu5SzgtcO
— Samajwadi party Raebareli (@SamajwadiRbl) September 19, 2023
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव के द्वारा कही गई बातों को ही दोहराया. महिला आरक्षण बिल को लेकर उन्होंने ट्वीट किया है. ट्वीट में अखिलेश ने लिखा ‘महिला आरक्षण लैंगिक न्याय और सामाजिक न्याय का संतुलन होना चाहिए. इसमें पिछड़े दलित अल्पसंख्यक आदिवासी महिलाओं का आरक्षण निश्चित प्रतिशत रूप से स्पष्ट होना चाहिए.’
महिला आरक्षण लैंगिक न्याय और सामाजिक न्याय का संतुलन होना चाहिए।
इसमें पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी (PDA) की महिलाओं का आरक्षण निश्चित प्रतिशत रूप में स्पष्ट होना चाहिए।— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 19, 2023
बता दें कि पिछली बार जब यह बिल पास किया गया था तो मुलायम सिंह यादव ने पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को अलग से आरक्षण देने की मांग की थी और बिल का विरोध किया था.
Also Read: ‘ये बिल अधूरा है’, महिला आरक्षण विधेयक पर उमा भारती का बड़ा बयान