लोकसभा से सस्पेंड होने पर डिंपल यादव ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा की कार्यवाही के दौरान मंगलवार को सदन के शीतकालीन सत्र से 41 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी से सांसद डिंपल यादव भी शामिल हैं। ऐसे में अपने निलंबन के बाद डिंपल यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
#WATCH विपक्षी सांसदों निलंबन पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "आज लगभग 40 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए हैं। कल भी लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर 80 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। जो वातावरण हम देख रहे हैं, जहां हम संसद में अपनी बात… pic.twitter.com/d9KJGRDIqm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
सांसदों निलंबन पर समाजवादी पार्टी से सांसद डिंपल यादव ने कहा कि ‘मंगलवार को लगभग 40 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए हैं। सोमवार भी लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर 80 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। जो वातावरण हम देख रहे हैं, जहां हम संसद में अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं वह सरकार की पूरी विफलता को दर्शाता है’।
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सुप्रिया सुले, मनीष तिवारी, शशि थरूर, मोहम्मद फैसल, कार्ति चिदंबरम, सुदीप बंधोपाध्याय, डिंपल यादव और दानिश अली सहित अन्य विपक्षी सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा।
Also Read : लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा काट सकती है करीब डेढ़ दर्जन सांसदों के टिकट