डिंपल यादव ने मंगेश यादव एनकाउंटर पर सवाल उठाया, बोलीं- बीजेपी न्यायिक प्रणाली को कुचलने का काम कर रही

Sandesh Wahak Digital Desk : डिंपल यादव ने उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की संभावनावों पर कहा कि , ‘मैं समझती हूं कि जब उपचुनावों की घोषणा होगी उत्तर प्रदेश में और जब परिणाम आएंगे तो हम देखेंगे तो कितने अच्छे नतीजे समाजवादी पार्टी और गठबंधन के पक्ष में आएंगे.

‘उन्होंने सुल्तानपुर लूट कांड के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर भी सवाल उठाए. मैनपुरी सांसद ने कहा, ‘भाजपा खुद को बहुत धार्मिक पार्टी मानती है. इस तरह के एनकाउंटर से य​ह पार्टी किस तरह का धर्म दिखाना चाहती है पूरे प्रदेश को, किस तरह का संदेश देना चाहती है. ये लोग संविधान को लगातार कुचल रहे हैं, हमारी न्यायिक प्रणाली जहां से लोगों को न्याय मिलता है, उसे भी ये लोग कुचलने का प्रयास कर रहे हैं.’

उपचुनाव में सभी पार्टियों ने तैयारी 

उत्तर प्रदेश में अयोध्या की मिल्कीपुर, कानपुर की सीसामऊ, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, गाजियाबाद, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मिर्जापुर की मझवां, प्रयागराज की फूलपुर और मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.

निर्वाचन आयोग ने अभी तारीखों का ऐलान भले न किया हो, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा ने सभी सीटों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. सपा और बसपा ने भी अपने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं.

 

Also Read: UP News: लापरवाही और भ्रष्टाचार पर CM योगी ने फिर की कार्रवाई, तीन पर गिरी गाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.