अखिलेश यादव को CBI के समन पर भड़कीं डिंपल यादव, बोलीं- ये समझ से परे है

Sandesh Wahak Digital Desk: अवैध खनन मामले में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीबीआई ने समन भेजा है। अब इस मामले में सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान सामने आया है।

बता दें कि मैनपुरी से समाजवादी पार्टी से सांसद डिंपल यादव ने कहा कि इस तरह के नोटिस बहुत सारे नेताओं को आ रहे हैं, जो भी बीजेपी से मुकाबला कर रहे हैं। ये उसी श्रृंखला में एक कड़ी है।

डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा जानती है कि आज देश की हालत क्या है। हमार देश डेढ लाख करोड़ के कर्ज में डूबा हुआ है। एयरपोर्ट और रेलवे बेचा जा रहा है। जहां गवर्नमेंट की सरकारी जमीनें होती है। उन्हें भी बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि दस वर्षों में 25 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। इस पर डिंपल यादव ने कहा कि एक तरफ वह कह रहे हैं कि हम 80 करोड़ लोगों को अनाज दे रहे हैं, ये किस तरह का कैलकुलेशन है, समझ से परे है।

Also Read: ‘यूपी में जंगलराज की गारंटी’, कानपुर की घटना का जिक्र कर राहुल गांधी ने बोला सीएम योगी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.