नागपुर हिंसा को लेकर बीजेपी पर भड़की डिंपल यादव, बोलीं- जो लोग लड़ने का हथकंडे अपना रहे…

Sandesh Wahak  Digital Desk: मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने महाराष्ट्र के नागपुर में भड़की हिंसा को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इस हिंसा का जिम्मेदार महाराष्ट्र सरकार को बता दिया। डिंपल यादव ने कहा कि यूपी में भी महौल खराब है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं।

दरअसल आपको बता दें कि डिंपल यादव मैनपुरी में जिला विकास एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में हिस्सा लेने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

सांसद डिंपल यादव ने कहा कि विकास की बात से हटकर अब भड़काने वाली राजनीति शुरू हो गई है। जो लोग लोगों को लड़ाने के हथकंडे अपना रहे हैं, वे लोग नहीं चाहते कि देश में अमन चैन रहे। समाजवादी पार्टी जनता की लड़ाई लड़ेगी। इसके साथ ही डिंपल यादव ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास को तोड़ने को लेकर कहा कि भाजपा सरकार उन्हें परेशान कर सकती है, लेकिन बीजेपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाएगी।

इसके साथ ही डिंपल यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ दिशा की बैठक की। कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, विद्युत बिलिंग की व्यवस्था सुधारी जाए, हाईटेंशन विद्युत से होने वाले हादसों को रोकने, विद्युत पोल में करंट की समस्या, ढीले तार प्राथमिकता पर ठीक कराएं। शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न जाए।

सफाई कर्मियों को दिए निर्देश

सांसद ने सफाईकर्मी को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने तैनाती ग्राम में प्रतिदिन जाकर सफाई का कार्य करें। कोई भी सफाईकर्मी किसी भी कार्यालय में संबंद्ध न रहे। किसानों को समय से यूरिया, डीएपी, सिचाईं के लिए जल की व्यवस्था कराई जाए। इसके साथ ही सांसद डिंपल यादव ने अधिकारियों को और कई निर्देश दिए।

Also Read: UP News: IAS अभिषेक प्रकाश निलंबित, प्रथमेश कुमार बने Invest UP के नए CEO

Get real time updates directly on you device, subscribe now.