मैनपुरी में डिंपल यादव का बीजेपी पर हमला, कहा- ध्यान भटकाने की राजनीति कर रही सरकार

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर जनता का ध्यान भटका रही है।
डिंपल यादव ने कहा, “देश की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ रही है, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन बीजेपी जनता की समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए विभाजनकारी राजनीति कर रही है।” मीडिया से बातचीत में डिंपल यादव ने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, अर्थव्यवस्था डगमगा रही है, लेकिन सरकार असली मुद्दों पर बात करने के बजाय लोगों को धर्म और जाति के नाम पर भटका रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि “बीजेपी की नीयत समाज को विभाजित करने की है ताकि वह सत्ता में बनी रह सके।”
‘स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई, पिछड़े और गरीब सबसे ज्यादा प्रभावित
डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश की बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं पर भी सवाल उठाए और कहा कि दलित, पिछड़े और गरीब तबके के लोग सरकारी नीतियों से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि “प्रदेश में आम जनता स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरस रही है, लेकिन सरकार जनता की परेशानियों को दरकिनार कर रही है।”
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, सत्ताधारी पार्टी और अधिक ध्यान भटकाने की राजनीति करेगी। लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता अब जागरूक हो गई है और बीजेपी की साजिशों को समझ रही है। डिंपल यादव ने लोगों से अपील की कि वे समाज में सौहार्द बनाए रखें और झूठी राजनीति से सावधान रहें।
Also Read: UP News: CM योगी ने BJP के नवनियुक्त जिला व महानगर अध्यक्षों को दी बधाई, दिया ये संदेश