मणिपुर की घटना पर डिंपल यादव का केंद्र पर आरोप, बोलीं- ‘सरकार को इस मुद्दे पर…’
Sandesh Wahak Digital Desk: मणिपुर (Manipur) में हो रही हिंसा अभी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साध रहे हैं. इस मामले को लेकर अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने भी मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना बहुत बड़ी घटना है. लेकिन, सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है. विपक्ष की बस यही मांग है कि इस पर सदन में चर्चा हो. लोगों को इस पर अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए. सरकार को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.
#WATCH मणिपुर की घटना बहुत बड़ी घटना है लेकिन सरकार इसे नज़रअंदाज़ कर रही है। विपक्ष की बस यही मांग है कि इसपर सदन में चर्चा हो… लोगों को इसपर अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए। सरकार को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए: सपा सांसद डिंपल यादव, दिल्ली pic.twitter.com/xgBa8BffP8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2023
बता दें कि मणिपुर के मोरेह जिले में बुधवार को भी उपद्रवियों के एक समूह ने कई घरों में आग लगा दी. अधिकारियों ने बताया कि ये घर म्यांमार सीमा के करीब मोरेह बाजार क्षेत्र में खाली पड़े थे. अधिकारियों के मुताबिक, यह आगजनी कांगपोकपी जिले में भीड़ द्वारा सुरक्षा बलों की दो बसों को आग के हवाले करने की घटना के कुछ घंटों बाद हुई. इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
दरअसल, सपोरमीना में यह घटना उस समय हुई, जब बसें मंगलवार शाम दीमापुर से आ रही थीं. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने मणिपुर की पंजीकरण संख्या वाली बस को सपोरमीना में रोक लिया और कहा कि वे इस बात की जांच करेंगे कि बस में कहीं दूसरे समुदाय का कोई सदस्य तो नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि उनमें से कुछ लोगों ने बसों में आग लगा दी.
Also Read: राखी सावंत ने CM योगी का जताया आभार, कहा- यूपी पुलिस पर बहुत विश्वास है