Digital Strike On OTT: इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं देख सकेंगे फिल्में-वेब सीरीज, इस वजह से लगा बैन
Digital Strike On OTT : केन्द्र सरकार ने एक बार फिर से डिजिटल स्ट्राइक करते हुए 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 18 ओटीटी ऐप्स समेत 57 सोशल मीडिया हैंडल्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। जानकारी के अनुसार सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्म्स को कई बार चेतावनी जारी की थी, वहीं यह प्लेटफॉर्म IT एक्ट के नियमों का बार-बार उल्लंघन कर रहे थे। आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से –
इस वजह से हुई यह कार्यवाही | Digital Strike On OTT platform
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार को अश्लील और वल्गर कंटेंट प्रकाशित करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ कार्रवाई की है, जहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की कई चेतावनियों के बाद केंद्र ने इन प्लेटफार्मों पर देश भर में प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं यह केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म ही नहीं, मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्मों से जुड़ी 19 वेबसाइटों, 10 ऐप्स (Google Play Store पर 7 ऐप्स और Apple App Store पर 3 ऐप्स सहित) और 57 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
जानिए क्या कहता है नियम –
आपको बता दें इन प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के कानूनों के तहत लिया गया है, जहां इस फैसले में कई और विभागों-मंत्रालयों से बेहतर राय ली गई है।
वहीं विभागों-मंत्रालयों का मानना है कि ये प्लेटफॉर्म्स बच्चों पर गलत प्रभाव डाल सकते थे, ऐसे में इन्हें हटाया जाना जरूरी था। वहीं कई बार दी गई वॉर्निंग के बाद भी इन प्लेटफॉर्म्स ने ऑबसीन कंटेंट नहीं हटाए, इसी वजह से अब इनपर पूर्ण रूप से बैन लगा दिया गया है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट
रैबिट
एक्स्ट्रामूड
न्यूफ्लिक्स
मूड एक्स
मॉजफ्लिक्स
हॉट शॉट वीआईपी
फुगी
चिकूफ्लिक्स
प्राइम प्ले
ड्रीम फिल्म्स
वूवी
येस्समा
अनकट अड्डा
ट्राई फ्लिक्स
एक्स प्राइम
नियॉन एक्स वीआईपी
बेशर्म्स
हंटर्स
Also Read : Actress Udita Goswami: अब कहां हैं ‘पाप’ की उदिता गोस्वामी, कैसी दिखती हैं?