Madhya Pradesh : दिग्गी राजा को लग सकता है झटका, भाई और बेटे चल रहे पीछे

Madhya Pradesh Assembly Election Result Live : ताजा खबर दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से जुडी है, जहां विधानसभा के नतीजों में उनके भाई और बेटे अपनी- अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार राघौगढ़ से कांग्रेस के जयवर्धन सिंह 190 वोटों से पीछे चल रहे हैं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह पहले राउंड में 6175 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

बता दें राघौगढ़ से बीजेपी पांच दशक से अधिक वर्ष से यहां जीत के लिए संघर्ष कर रही है। वर्तमान में दिग्विजय सिंह के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह यहां से विधायक हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह रघुवंशी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी। गौरतलब है कि राघोगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं।

बीएसपी से धर्मेंद्र सिंह यादव उम्मीदवार हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी के हीरेंद्र सिंह बंटी और कांग्रेस उम्मीदवार जयवर्धन सिंह में ही है। पिछले दो चुनावों को देखें तो बीएसपी उम्मीदवार को चार हजार के करीब वोट मिलते रहे हैं। इस बार बीजेपी राघोगढ़ जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। वहीं, कांग्रेस के पास यहां गढ़ बचाने की चुनौती है।

Also Read : Madhya Pradesh Assembly Election Result Live : इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय ने बढ़त बनाई, घर के बाहर समर्थकों का जश्न

Get real time updates directly on you device, subscribe now.