स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनें दीदी : आनंदीबेन
Sandesh Wahak Digital Desk : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को नोएडा के सेक्टर-33 स्थित नोएडा शिल्प हाट में आयोजित सरस आजीविका मेला-2024 में पांचवें दिन मंगलवार को अवलोकन किया। वहीं मेले में विभिन्न राज्यों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों पर पहुंचकर राज्यपाल ने दीदियों की हस्तशिल्प कला को परखा और उनकी सराहना की।
इसके साथ ही उन्होंने इस आयोजन के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) के प्रयासों की सराहना की। वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार का प्रयास है कि देश की सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। इसी कड़ी में सरस आजीविका मेलों का आयोजन देशभर के सभी राज्यों में किया जाता है।
आज चूंकि यह मेला उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित हो रहा है, तो इस अवसर पर मैं देशभर के सभी राज्यों से आयी अपनी सभी बहनों का यहां नोएडा शिल्प हॉट में स्वागत करती हूँ। इसके साथ ही उन्होंने सभी दीदियों को अपना स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने प्रेरणा दी। राज्यपाल ने कहा कि आज वह समय है कि हमारी कोई भी बहन और कोई भी बेटी खाली न बैठे। सभी के पास अपना खुद का रोजगार हो।
मेले में राज्यपाल जी समूह की 10 दीदियों से रूबरू हुईं। वहीं राज्यपाल ने हस्तशिल्प कलाओं के अनुरक्षण पर जोर देते हुए जन सामान्य को कारीगरों के उत्पाद खरीदने के लिए भी प्रेरित किया था।
वहीं इस अवसर पर यहां स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, एडीएम प्रशासन नितिन मदान तथा एनआईआरडीपीआर के सहायक निदेशक चिरंजी लाल कटारिया के सहित जनपद के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।