Silent Heart Attack से जुड़े खतरे आपने जाने क्या, जानिए इसके लक्षण
Silent Heart Attack Symptoms : साइलेंट हार्ट अटैक काफी खतराक हो सकता है, जहां इसकी पहचान कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। वहीं कई बार साइलेंट अटैक के लक्षणों को लोग ऐसे ही नज़रअंदाज कर बैठते हैं। छाती में हल्का दर्द या अचानक सांस फूलने को साधारण बात समझकर नज़रअंदाज कर देते हैं।
एक स्टडी के अनुसार करीब 45 प्रतिशत लोगों को हार्ट अटैक के कोई लक्षण नहीं होते हैं, जिसे साइलेंट हार्ट अटैक माना जाता है। जैसा कि नाम से जाहिर है कि ऐसे हार्ट अटैक में बिना किसी लक्षण के अटैक आता है। ये ज्यादा खतरनाक माना जाता है।
साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण-
- साइलेंट हार्ट अटैक में कई बार सीने में दर्द की बजाय जलन महसूस हो सकती है।
- पीड़ित व्यक्ति को एक साथ बहुत कमजोरी और थकान भी महसूस हो सकती है।
- कई बार साइलेंट अटैक में एसिडिटी, अपच, डिहाइड्रेशन और थकान महसूस होती है।
- साइलेंट हार्ट अटैक तब खतरनाक हो सकता है जब हार्ट में ब्लड की सप्लाई कम या बंद हो जाए।
- ज्यादातर लोग साइलेंट हार्ट अटैक से पहले और बाद में नॉर्मल फील करते हैं।
- साइलेंट हार्ट अटैक के बाद दूसरे हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।
Also Read : अजवाइन हींग और काला नमक इन परेशानियों में बेहद फायदेमंद, ऐसे करिये प्रयोग