Dibrugarh Express Derail : डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लोको पायलट का दावा, हादसे से पहले सुनाई दिया तेज धमाका

Dibrugarh Express Derail : डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने बड़ा दावा किया है, जहां पायलट ने कहा कि ट्रेन के डिरेल होने से पहले उसे बड़े धमाके की आवाज सुनाई दी थी, वहीं अब इस हादसे पर जांच इस एंगल से भी हो सकती है। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल हादसे में गार्ड और लोको पायलट दोनों सुरक्षित हैं, वहीं मौके पर मौजूद SDRF की टीम राहत-बचाव का काम जारी रखे हुए हैं।

इस हादसे के बाद गई ट्रेन रूट्स बदले गए हैं, जो यात्री इस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे, उनकी आगे की यात्रा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है। इसी ट्रेन से पैसेंजर अपने गंतव्य तक जाएंगे, वहीं मनकापुर से डिब्रूगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन जाएगी।

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल हादसे पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दुख जताया है, जहां उन्होंने लिखा उत्तर प्रदेश में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का पटरी से उतरना इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे मोदी सरकार ने व्यवस्थित रूप से रेल सुरक्षा को खतरे में डाला है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं, और घायलों के लिए प्रार्थना है।

Also Read : UP News : एलएलबी के छात्र ने सीएम योगी को दी बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.