‘सनातन धर्म’ पर टिप्पणी को लेकर उदयनिधि पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, बरेली वाली धमकी पर भी दिया रिएक्शन
Sandesh Wahak Digital Desk: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने उदयनिधि को रावण का खानदानी बताया है. बाबा ने कहा कि उदयनिधि ने भारत के सनातनियों के दिल पर चोट पहुंचाई है. जब तक भूमि पर जल और सूर्य हैं, तब तक यहां सनातनी रहेंगे.
वहीं, बरेली से सोशल मीडिया पर मिली धमकी पर बागेश्वर बाबा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि ‘बरेली जाएंगे ठठरी बंध जाएगी.’ दरअसल, बरेली के थाना हाफिजगंज के गांव खाता निवासी अनस अंसारी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘बाबा की मौत मंडरा रही है. बच गया नहीं तो मारा जाता.’ बता दें कि राजस्थान के बारां में आनंद गर्ग की तरफ आयोजित कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने यह बयान दिया है.
उदयनिधि की टिप्पणी
तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर को चेन्नई में सनातनम (सनातन धर्म) उन्मूलन सम्मेलन में सनातन धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि ‘कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें खत्म करना है और हम सिर्फ विरोध नहीं कर सकते. मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं, जिनका हम विरोध नहीं कर सकते. हमें उन्हें खत्म करना है. सनातनम भी ऐसा ही है. सनातनम का विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना हमारा पहला काम है.’
उदयनिधि के इस बयान के बाद काफी बवाल मचा हुआ है. बीजेपी की दिल्ली इकाई के नेताओं ने तमिलनाडु भवन पहुंचकर विरोध पत्र सौंपा और नाराजगी जाहिर की.
Also Read: Bareilly Crime: शख्स ने दी धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार