‘एक पहल कीजिए… यूपी 112 को कॉल कीजिए’, DGP प्रशांत कुमार ने विशेष अभियान का किया शुभारंभ
Sandesh Wahak Digital Desk: किसी को मुसीबत में देखकर उसका वीडियो न बनाएं बल्कि यूपी 112 पर कॉल कर सूचना दें। संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु की सूचना यूपी 112 को देने में संकोच न करें। यह बातें उन्होंने यूपी 112 के विशेष अभियान ‘एक पहल’ का शुभारंभ करते डीजीपी प्रशांत कुमार ने कही।
डीजीपी बोले ‘एक पहल’ आम लोगों को संवेदनशील और सतर्क बनाने का अभियान है। छेड़छाड़, छींटाकशी और सड़क पर पड़े घायल की अनदेखी न करें। यह अभियान एक जगजागृति है। एक पहल कीजिए… यूपी 112 को कॉल कीजिए।
एक पहल आम लोगों से सहयोग लेने का अभियान है। उन्होंने कहा कि बीते आठ वर्षों में प्रदेश दस्यु मुक्त और फिरौती मुक्त हुआ है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ। आज से आठ साल पहले यूपी 112 का रिस्पॉन्स टाईम 40 से 45 मिनट था जो कि अब 8 से 9 मिनट हो गया है। यह एक विशेष उपलब्धि है। यह आम लोगों को सतर्क और संवेदनशील बनाने का अभियान है।
Also Read: UPPCL: बिजली की समस्या से 6 लाख लोग प्रभावित, प्रतिदिन दर्ज हो रही 20 हजार शिकायतें